अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रहार ने की गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग

जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.20-देश के गृहमंत्री अमित शाह ने विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के बारे में संसद में अपशब्द निकालकर किए अपमान का निषेध प्रहार जनशक्ति ने किया. इस समय संगठन के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.
ज्ञापन देते समय जिला प्रमुख पवन उर्फ छोटू महाराज वसू, महानगर प्रमुख बंटी रामटैके, प्रशांत शिरभाते, इमरान भाई, नितिन शिरभाते, गोलू पाटिल, रोशन धुले, अजय तायडे, अभि गोंडाने, विक्रम आदि उपस्थित थे.

Back to top button