अमरावती

प्रहार जिला ऑटो यूनियन शाखा का शुभारंभ

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक यहां पर आज प्रहार जनशक्ति पार्टी जिला ऑटो यूनियन की शाखा का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू व शहर प्रमुख बंटी रामटेके के मार्गदर्शन में ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई. जिसमें एकनाथ तायडे को शाखा प्रमुख तथा गोविंद जाधव को शाखा सचिव बनाया गया व कोषाध्यक्ष पद की जवाबदारी किसन चौहाण को दी गई व कार्याध्यक्ष पद पर अब्दुल आरिफ की नियुक्ति की गई.
इस समय शहर महासचिव अभिजीत गोडांणे, रवि ठाकूर, निलेश पानसे, गोलू ठाकूर, अमीत वानखडे, गोलू पाटिल, पराग गन्थडे, जिला महासचिव शेख अकबर, शहर संगठन हिमांशु मिसे, शेख अरशद, संदीप चव्हाण, हेमंत वानखडे, विक्रम जाधव, नमन खेडकर, कमलेश दंडाले, शेषराव घुले, छोटू दाभाडे, विक्की खत्री, आकाश गजभिये व प्रहार कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Back to top button