अजित पवार के दो लोगों को प्रहार ने दी उम्मीदवारी
परिवर्तन महाशक्ति तीसरी आघाडी
अमरावती/दि.24- बुधवार विधानसभा चुनाव लडने के लिए नेता दल बदल पर आमादा है. राकांपा अजित पवार के दो नेताओं ने चुनाव लडने के वास्ते दल बदल कर लिया है. जिन्हें परिवर्तन महाशक्ति तीसरी आघाडी बनाने वाले विधायक बच्चू कडू ने हाथो-हाथ लिया और प्रहार की उम्मीदवारी थमा दी. इनमें नागपुर से आभा पांडे और अर्जुनी मोरगांव से विधायक मनोहर चंद्रीकापुरे का समावेश है. दोनों निर्वाचन क्षेत्र में अजित पवार के विरुध्द उपरोक्त नेताओं ने बगावत की है.
अर्जुनी में राकांपा अजित ने पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले को पार्टी में प्रवेश देते हुए घडी की उम्मीदवारी दी है. जिससे नाराज मनोहर चंद्रीकापुरे और सुगत चंद्रीकापुरे ने आज बच्चु कडु की तीसरी आघाडी में प्रवेश किया. जिससे मोरगांव अर्जुनी में अब त्रिकोणीय टक्कर हो सकती है. उधर नागपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से राकांपा नेत्री आभा पांडे ने निर्दलीय के रुप में पर्चा दाखिल किया है. अब किसी भी हालत में मैदान से न हटने की घोषणा आभा पांडे ने की है. यहां भाजपा ने महायुति में अपने कृष्णा खोपडे को चौथी बार मैदान में उतारा है. खोपडे गत तीन चुनाव जीत चुके है.