अमरावती

केंद्र सरकार के विरोध में प्रहार जनशक्ति पार्टी का आंदोलन

थाली-ताली बजाकर जताया निषेध

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.२१ – प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक तथा राज्य के कामगार व शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू के मार्गदर्शन में गुरुवार की शाम से जिले की सभी तहसीलों के हर गांव में चौक चौराहों पर केंद्र सरकार के खिलाफ थाली-ताली बजाओं आंदोलन किया गया. जिसमें प्रहारियों ने थाली व ताली बजाकर केंद्र सरकार द्बारा खाद के दाम बढाए जाने का निषेध व्यक्त किया. प्रहार किसान संगठना जिलाध्यक्ष तथा कृषि उपज मंडी के संचालक के नेतृत्व में वणी, बेलखेडा गांव के चौक चौराहों पर थाली-ताली बजाओं आंदोलन कर केंद्र सरकार का निषेध व्यक्त किया गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राज्यमंत्री बच्चू कडू के मार्गदर्शन में तहसील प्रमुख संतोष कीटुकले तथा प्रहार किसान आघाडी प्रमुख प्रदीप बंड के नेतृत्व में भी गांव के चौक चौराहों पर आंदोलन किया गया. जिसमें केंद्र सरकार का निषेध करते हुए स्मशान भूमि में भी आंदोलन किया गया. इस समय वणी, बेलखेडा के सरपंच प्रफुल्ल नवघरे, पूर्व नगराध्यक्ष रहमान भाई, गणेश पुरोहित, संजय गोमकाले, अतुल मानेकर, शिषिर माकोडे, प्रकाश माकोडे, निखिल ठाकरे, ऋषिकेश पोहकार, राजेंद्र खोडपे, अजय शिनगारे, प्रदीप मोहोड, सुनील मोहोड, अतुल राउत, अमोल शेलके, शिवदास शेलके, सुमीत शेलके, अतुल शेलके, गौरव राउत, अमीत नवघरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button