अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रहार जनशक्ति ने संत गाडगे बाबा को किया अभिवादन

समाधिस्थल के किए दर्शन

अमरावती/दि.21-वैराग्यमूर्ती संत गाडगे महाराज की 66 वीं पुण्यतिथि निमित्त आज प्रहार जनशक्ति पार्टी अमरावती महानगर के पदाधिकारियों ने संत गाडगे बाबा के समाधि स्थल समाधी स्थल पहुंचकर अभिवादन किया. इस समय अमरावती महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, बेलोरा के उपसरपंच अतुल सिंगन, संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, युवा जिला प्रमुख अभिजीत देशमुख, महानगर संघटक श्याम इंगले, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, नंदू वानखडे, कुणाल खंडारे, सर्वेश अंबाडकर, प्रशांत शिरभाते उपस्थित थे.

Back to top button