प्रहार ने समाज कल्याण विभाग में किया नींद मारो आंदोलन
ठेका नियुक्त सुरक्षा रक्षकों को सुरक्षा मंडल में शामिल नहीं किए जाने का किया निषेध
अमरावती/दि.26 – अमरावती जिला सुरक्षा रक्षक मंडल स्थापित करने हेतु प्रहार संगठन द्बारा विगत लंबे समय से समाज कल्याण आयुक्त कार्यालय के साथ पत्रव्यवहार किया जा रहा है. साथ ही इसे लेकर पत्रकार परिषद बुलाते हुए आंदोलन करने की धमकी भी दी गई थी. परंतु इसके बावजूद भी बीवीजी नामक कंपनी द्बारा ठेका पर नियुक्त किए गए सुरक्षा रक्षकों को सरकार मान्य सुरक्षा मंडल में शामिल करने हेतु कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका सीधा मतलब है कि, समाज कल्याण आयुक्त कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी नींद में है. इस आशय का आरोप लगाते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी की कामगार ईकाई द्बारा आज समाज कल्याण आयुक्त कार्यालय में नींद मारो आंदोलन किया गया.
प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू तथा प्रहार कामगार संगठन के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे के नेतृत्व में किए गए आंदोलन में आरोप लगाया गया है कि, प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक तथा पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू द्बारा इस संदर्भ में जारी किए गए पत्र की भी समाज कल्याण आयुक्त द्बारा अनदेखी की गई है और इस विषय को लेकर अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए है. जिसका सीधा मतलब है कि, सुरक्षा रक्षकों के मामलों को लेकर समाज कल्याण आयुक्त कार्यालय पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है.
इस आंदोलन में प्रहार जनशक्ति पार्टी के मार्गदर्शक अजय वाकोडे, प्रहार सुरक्षा रक्षक त्रिलोकचंद रावत , उपाध्यक्ष सुरेंद्र बोरकर, सचिव प्रशांत काले, कार्याध्यक्ष अनिल ढगे, कोषाध्यक्ष प्रवीण मेटकर, सहसचिव गजानन वालसे, गोपाल कुर्वेवंशी, दीपक दामने, जिला संगठक अमोल शंकरपाले, विनय जायले, मधुकर घुले, राजेश वानखडे, शुभम झलके, प्रसिद्धि प्रमुख, राहुल हरदो, ऋत्विक वानखडे, पवन तिखिले, शेखर तायडे, अकोला अध्यक्ष विशाल दंडगव्हाल, श्रीकांत दंडगव्हाल, विक्की मुनेश्वर, विनोद विसपुते, प्रितम बुंदेले, सतीश ठाकरे, मयूर विसपुते, अजय पड्याल, नामदेव भीसे, योगेश धुर्वे, आकाश बकाले, गजानन वारसे, अर्चना हर्दीकर, कीर्ति गणवीर, सुरेखा धनंजय, वंदना नागदीवे, अलका इंगले, निशा वासनिक, अमोल जामुरकर, संकेत ठाकरे, विक्की म्हाला, अमित देश, मोहम्मद वसीम, रामेश्वर ढेपे, भूषण काले, संगम कडु, शुभम घुले, समीर माहुरे, उमेश मेटकर, पवन मोहोड आदि सहित अनेकों प्रहार पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.