अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिनेश बूब के प्रचार हेतु कल प्रहार की रैली, शहर में जनसैलाब सडकों पर उतरेगा

2004 की यादें ताजा होगी

* लोकसभा चुनाव का प्रचार का आखरी दिन
अमरावती/दि.23 – लोकसभा चुनाव हेतु प्रहार पार्टी के प्रत्याशी दिनेश बूब के प्रचार हेतु कल 24 अप्रैल को अमरावती शहर में ऐतिहासिक रैली व महापदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव दौरान प्रहार पार्टी द्वारा अमरावती शहर में निकाली गई भव्य प्रचार रैली की यादें ताजा हो जाएगी. जब खुद प्रहार पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी थी और उनके प्रचार के लिए राजापेठ चौक से पूरे शहर में भव्य प्रचार यात्रा निकाली गई थी. कमोबेश वैसी ही अति विशाल पदयात्रा रहेंगी. जिसमें प्रहारियों का जनसैलाब अंबानगरी की सडकों पर बूब की चुनाव निशानी सीटी का जोर और जोश बतायेगा.
कल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रहार प्रत्याशी दिनेश बूब के प्रचार हेतु सुबह 11 बजे सायंस्कोर मैदान से ऐतिहासिक रैली व महापदयात्रा का प्रारंभ होगा. जिसमें प्रहार पार्टी के मुखिया व विधायक बच्चू कडू, मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल व पार्टी प्रत्याशी दिनेश बूब सहित 15 से 20 हजार प्रहारी शामिल होंगे. यह रैली सुबह 11 बजे सायंस्कोर मैदान से निकलकर हमालपुरा, राजकमल चौक, गांधी चौक, अंबागेट, सक्करसाथ, जवाहर गेट, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक व मालवीय चौक होते हुए इर्विन चौराहे पर पहुंचेगी. जहां पर इस महापदयात्रा का समापन होगा. यही दिनेश बूब का मुख्य प्रचार कार्यालय हैं. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रहार पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि, प्रहार के प्रत्याशी दिनेश बूब के प्रचार हेतु रोजाना ही अमरावती शहर सहित सभी जिले के विभिन्न रिहायशी इलाकों में प्रचार पदयात्राएं निकाली जा रही है. जिन्हें आम मतदाताओं की ओर से जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है. बूब समर्थक दावा कर रहे हैं कि उनकी पदयात्रा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, दिनेश बूब को माननेवाले और चाहनेवाले स्वयंस्फूर्ति से आयेंगे. उनके प्रचार के लिए गांव- गांव से लोगों का आना आज रात ही शुरू हो जाने की जानकारी भी दी गई. कल अंबा नगरी की सडके प्रहारियों और प्रहार के पीले-सफेद झंडों से पटी रहेगी.

 

Related Articles

Back to top button