अमरावती/दि.4– बडनेरा के नई बस्ती के वडुरा गांव में फुरसे घोणस प्रजाति का सांप मिलने से आज सुबह 9 बजे के दौरान खलबली मच गई थी. सर्पमित्र को सूचना मिलते ही हीरास्वामी अन्ना ने रवि उंबरकर को तत्काल भेजा. उंबरकर ने होशियारी से सांप को पकड़ा. वन अधिकारी मुगल के पास यह बात नोट कराई गई. फिर सांप को वन अधिवास में सहीसलामत छोड़ दिया गया.सर्पमित्र स्वामी अन्ना ने कही भी सांप निकलने पर उनके संगठन को कॉल करने का अनुरोध किया है.
बडनेरा में मिले सांप के विषय में उन्होंने बताया कि यह सांप सूखे क्षेत्र में अधिक रहता है. परल या वायपर जैसा दिखता है. उसके शरीर पर ठीपके ठीपके होते हैं. उसकी आंखें थोड़ी उठी हुई होती है. यह निशाचर होता है अर्थात रात्रि में बिल से बाहर निकलता है. उसी प्रकार हमला करने पर वह अपने शरीर को आपस में रगड़ते हुए अटैक करता है. उसके वडुरा गांव में पाये जाने पर जानकारों ने हैरानी भी जताई.