अमरावतीमुख्य समाचार

पीआर कार्ड की मांग को लेकर प्रहार ने कलेक्ट्रेट पर शुरू किया अनशन

जिलाधीश पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा

अमरावती/दि.11- स्थानीय राहुल नगर, बिच्छू टेकडी व ईंट भट्टी परिसर में नझूल की जगह पर रहनेवाले बेघर नागरिकों को घर बनाने हेतु जगह मिलने के लिए बार-बार निवेदन देने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के चलते प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहराध्यक्ष बंटी रामटेके, की अध्यक्षता में संबंधित परिसरवासियों द्वारा जिलाधीश कार्यालय के समक्ष उपोषण शुरू किया गया है.
आंदोलनकारियों द्वारा कहा गया कि, इससे पहले कई बार परिसरवासियों द्वारा घर बनाने के लिए जमीन के पट्टे और मालिकाना हक देने हेतु प्रशासन से मांग की गई थी. किंतु बावजूद इसके प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर जिलाधीश पवनीत कौर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. इस समय प्रहार के शहर प्रमुख बंटी रामटेके, जिला प्रमुख छोटू महाराज वसू, जिला महासचिव शेख अकबर, शहर उपप्रमुख श्याम इंगले, शहर संपर्क प्रमुख गोलु पाटील, शहर महासचिव अभिजीत गोंडाणे, प्रहार अपंग क्रांति के शहर प्रमुख श्याम राजपुत, जिला युवा प्रमुख आकाश गजभिये सहित रावसाहब गोंडाणे, अजय तायडे, नंदू वानखडे, नौशाद हसन, विक्रम जाधव, संदीप चव्हाण, विशाल ठाकुर, भीमराव वानखडे, नरेंद्र मरसकोल्हे, शेख जब्बार, महेंद्र मासोदकर, बलदेव पाटील, विक्की खत्री, छोटू दाभाडे, शेषराव घुले, हेमंत वानखडे, सुलभा तेलगोटे, नीता इंगले, अनिता सोमकुंवर, कविता भुसम, सुनंदा दामोदर, उषा गायकवाड, पंचशिला मोहोड, लता मिसले, शारदा किरनाके, कलाबाई किरनाके, सरला दुरिया आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button