किसानों की कर्ज माफी को लेकर प्रहार ने दी आंदोलन की चेतावनी
17 फरवरी को महाराष्ट्र बैंक शाखा में दिया जाएगा धरना
दर्यापुर प्रतिनिधि/दि.28 – संपूर्ण राज्यभर में किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया है. किंतु दर्यापुर तहसील के येवदा ग्राम के किसान अब भी किसान कर्ज माफी योजना से वंचित है. अनेकों बार इन किसानों द्बारा निवेदन दिए जा चुके है. किंतु यह किसान अब भी कर्ज मुक्ति योजना से वंचित है. महात्मा ज्योतिबा फुले किसान कर्ज मुक्ति योजना 2019 के अनुसार 2015 से 2019 के बिच जिन किसानों ने कर्जा लिया है उन किसानों को महाराष्ट्र सरकार द्बारा कर्ज माफी की घोषणा की गई थी.
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार येवदा स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा ने जिन किसानों ने कर्ज लिया है उन किसानों की कर्ज माफी के लिए संपूर्ण सूची राज्य शासन को पुहंचानी चाहिए थी. किंतु बैंक व्यवस्थापक की पक्की लापरहवाही के चलते शासन को सूची नहीं पहुंचायी गई जिसमें किसान कर्ज मुक्ती योजना से वंचित रह गए. किसानों की कर्ज माफी को ेलेकर प्रहार जनशक्ति के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर ने बैंक व्यवस्थापन से जब कर्ज माफी के संदर्भ में चर्चा की उस समय बैंक व्यवस्थापन को उन्होंने आडे हाथो लिया.
और 215 किसानो की सूची शासन को भिजवाने के लिए कहा. बैंक की लापरवाही के चलते किसान कर्ज माफी योजना से वंचित रहे जिसमें उन्हें अनेको परेशानियों से जूझना पड रहा है. कोरोना संकट काल में भी किसानों को परेशानी का करना पडा था. उसके पश्चात अतिवृष्टि के चलते फसल खराब हो गई जिसमें महात्मा फुले शेतकरी कर्ज मुक्ति योजना का लाभ इन किसानों को दिया जाए ऐसी मांग प्रहार जनशक्ति के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर ने बैंक प्रशासन से की और 17 फरवरी कोे बैंक ऑफ महाराष्ट्र की येवदा शाखा में धरना आंदोलन की चेतावनी दी.