अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
शिवमहापुराण कथा में प्रहारी दे रहे ठंडे पानी व शरबत की सेवा
परतवाडा/दि.6 – समिपस्थ सावली दातुरा खेत परिसर में बनाये गये विशालकाय पंडाल में आज से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पं. प्रदीप मिश्रा सिहोरवाले की शिवमहापुराण कथा का प्रारंभ हुआ. जिसमें पहले दिन से ही लाखों की संख्या में भाविक श्रद्धालू शामिल हुए. चूंकि इस समय भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है. ऐसे में लोगों का प्यास के मारे बुरा हाल न हो. इस बात के मद्देनजर प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व विधायक बच्चू कडू के कट्टर समर्थक अंकुश जवंजाल अपने सैकडों पदाधिकारियों के साथ कथा के आयोजनस्थल पर ठंडे पानी व शरबत का निशुल्क वितरण कर रहे है. जिसके तहत आज आयोजन के पहले ही दिन अंकुश जवंजाल व उनके सहयोगियों ने 50 हजार लीटर से अधिक ठंडे पानी व शरबत का वितरण किया. जिसका शिवमहापुराण कथा का श्रवण करने हेतु उपस्थित लाखों भाविक श्रद्धालुओं ने लाभ लिया.