अमरावती

प्रहारियों का निगमायुक्त के कक्ष में डेरा

विकलांगों को व्यवसाय के लिए तत्काल 20 हजार देने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – राज्यमंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व वाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के अंतर्गत प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन में विकलांगों की मांग के लिए आज मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे के कक्ष में डेरा आंदोलन किया.
वर्ष 2020-21 का 5 प्रतिशत निधि दिव्यांगों पर खर्च करना जरुरी है. दिव्यांगों को व्यवसाय के लिए जगह मंजूर हूई है, लेकिन उन्हें व्यवसाय करने के लिए 20 हजार रुपए नहीं दिये गए. इस मांग को लेकर प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन ने लगभग 12 बार मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपा, लेकिन उसकी अभी तक दखल नहीं ली गई थी. आखिर आज प्रहारियों ने प्रहार अपंग क्रांति आंदोलन के जिला व शहर प्रमुख श्याम राजपुत, संपर्क प्रमुख चंदू खेडकर के नेतृत्व में मनपा आयुक्त के कार्यालय में ठिय्या आंदोलन किया. अपने कुल 14 सूत्री मांगों का निवेदन इस समय निगमायुक्त को सौंपा गया. इस समय चंदू खेडकर, छोटू महाराज वसू, श्याम राजपूत, बंटी रामटेके, कमलेश गुप्ता, नौशादभाई, अजय तायडे, पंकज सोनटक्के, हेमंत लिखार, नंदू वानखडे, अतुल चिडाम, अब्दुल अनिस, आशिक खान, इमरान, भारती उईके, आशिष सावरकर, मन्नान, संगीता चौधरी, रेखा बोर्डे, महेंद्र मासूदकर, सलीमभाई, सादीकभाई, करीम भाई आदि उपस्थित थे.

Back to top button