प्रहार के रवि पाटिल सडक हादसे में घायल
कठोरा के निकट स्वीफ्ट व इनोवा के बीच हुई भिडंत
* पाटिल के साथ कार में उनकी बेटी भी थी मौजूद
अमरावती/दि. 2 – बीती शाम चांदुर बाजार मार्ग पर कठोरा से शिराला के बीच स्वीफ्ट और इनोवा कारो के बीच आमने-सामने की भिडंत हुई. इसके चलते स्वीफ्ट कार में सवार प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी रविकिरण पाटिल गंभीर रुप से घायल हो गए. इस समय पाटिल के साथ कार में उनकी बेटी भी सवार थी. जिसे कार के टूटे हुए कांच लगने की वजह से हलकी-फुलकी चोटे आई है. वहीं इनोवा कार में एक परिवार के कुछ बाराती सवार थे. जिनमें से एक महिला व युवक को चोटे लगने की जानकारी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम चांदुर बाजार निवासी तथा विधायक बच्चू कडू के बेहद करीबी रहनेवाले रविकिरण पाटिल अपनी बेटी के साथ अपने स्वीफ्ट कार में सवार होकर चांदुर बाजार से अमरावती की ओर आ रहे थे. वे जैसे ही कठोरा से शिराला के बीच पंचफ्लोरा रिसोर्ट के पास पहुंचे तो अमरावती से चांदुर बाजार की ओर जा रही इनोवा कार के साथ पाटिल की स्वीफ्ट कार की आमने-सामने भिडंत हो गई. जिसके चलते स्वीफ्ट कार में सवार रवि पाटिल व उनकी बेटी तथा इनोवा कार में सवार एक महिला व एक युवक को अच्छी-खासी चोटे आई. इस हादसे के बाद घायल हुए पाटिल व उनकी बेटी को तुरंत ही इलाज के लिए कठोरा नाका स्थित किटुकले अस्पताल ले जाया गया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेडियंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पर रवि पाटिल और उनकी बेटी की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई गई है. वहीं बीती शाम ही अपने सबसे पुराने व निष्ठावान कार्यकर्ता रवि पाटिल के साथ हुए हादसे की खबर मिलते ही विधायक बच्चू कडू तुरंत रेडियंट अस्पताल पहुंचे तथा उन्होंने रवि पाटिल व उनकी बेटी का हालचाल जाना. साथ ही इर्विन अस्पताल में प्रहार पार्टी के पदाधिकारी की भी अच्छी-खासी भीड उमडी. इसके अलावा इस हादसे में घायल इनोवा सवार महिला व युवक को इलाज हेतु जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.