अपक्ष चुनाव लड रही प्रीति बंड को प्रहार का बिनशर्त समर्थन
कल बडनेरा नईबस्ती में बच्चू कडू की सभा, सभा का अभूतपूर्व रहने का अंदेशा
अमरावती/दि. 16 – लोगों की उम्मीदवार बन चुकी प्रीति बंड को अब सभी ओर से समर्थन मिलने लगा है. हर जाति, धर्म और पंथ के लोग उनके साथ दिखाई देने लगे है. इसी के साथ अब अलग-अलग पार्टियां और छोटे-छोटे समूह भी उन्हें समर्थन देने लगे है. प्रहार जनशक्ति पार्टी ने भी उन्हें अपना समर्थन घोषित कर दिया है. प्रहार के संस्थापक बच्चू कडू कल रात बडनेरा के नईबस्ती में प्रीति बंड के समर्थन में एक विशाल जनसभा करेंगे.
गौरतलब है कि, प्रीति बंड किसी भी दल में शामिल नहीं हो रही है. माहौल यह भी बताता है कि, उन्हें कई राष्ट्रीय व प्रादेशिक पार्टियों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अंदरबट्टे समर्थन कर रहे हैं. कल भातकुली परिसर के कुछ गांवों में बच्चू कडू धर्मपत्नी नयना कडू की भी सभा हुई थी. जिसमें भारी जनसमर्थन मिला.
हमारे रिपोर्टर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग गांवों का दौरा करने के बाद बताते है कि, गरीब जनता भी प्रीति बंड के लिए वोट और पैसा दोनों दे रही है. लोक स्वयंस्फूर्ति से प्रीति बंड के प्रचार के लिए एक रुपए से लेकर हजार रुपए तक इच्छाशक्ति नुसार मदद के रुप में प्रदान कर रहे हैं. इस कलियुग के चुनावों में इस तरह के नजारे कम देखने मिलते है.