अमरावती

दिव्यांगों के घरकुलों को लेकर उग्र हुए प्रहारी

मनपा आयुक्त कार्यालय में किया ठिया आंदोलन

अमरावती/दि.28 – दिव्यांगों को घरकुल देने के विषय में बार-बार निवेदन देने व आंदोलन करने के बावजूद मनपा प्रशासन द्बारा इस मामले की ओर गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया जा रहा. बल्कि उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है. साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों द्बारा इस संदर्भ में गलत जानकारी देते हुए प्रशासन की दिशाभूल करने का प्रयास किया जा रहा है. इस आशय का आरोप लगाते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा आज मनपा आयुक्त कार्यालय के समक्ष ठिया आंदोलन किया गया.
बता दें कि, प्रहार जनशक्ति पार्टी द्बारा विगत दिनों ही इस संदर्भ में मनपा आयुक्त देविदास पवार से मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें दिव्यांगों को घरकुल उपलब्ध कराने के संदर्भ में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने का निवेदन देते हुए ऐसा नहीं होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी. जिस पर अमल करते हुए आज प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों ने मनपा आयुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन करते हुए ठिया आंदोलन किया. इस आंदोलन में चंदू खेडकर, श्याम राजपूत, वसु महाराज, कमलेश गुप्ता, आशिष सावरकर, नौशाद भाई, सलीम भाई, रितेश शर्मा, भीमराव तायडे, अजय तायडे, हंसराज बेतालकर, गुड्डू ढोरे, विजय खटके, उमेश पांडे, रिंकू कडू, आरती परवाले, रेखा बोंडे, नरेंद्र चंडकापुरे, हेमंत लिखाट, अतुल लिडाम, पवन सोनटक्के, अंजलि देशमुख, कांचन मिश्रा, राजकला वानखडे, रेखा काले व कीर्ति गहरवाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button