अमरावती

यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ के कार्य प्रशंसनीय

पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल का प्रतिपादन

अमरावती/ दि.30 – यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ व्दारा शिक्षा से वंचित व्यक्तियों को उच्च शिक्षा की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य प्रशंसनीय है ऐसा प्रतिपादन जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने व्यक्त किया. वे मुक्त विद्यापीठ अमरावती विभागीय केंद्र की ओर से ऑनलाइन प्रवेश, संपर्क सत्र, परीक्षा व अभ्यासकेंद्र इस विषय पर विद्याभारती महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.
जिला पुलिस अधिक्षक बारगल ने आगे कहा कि, मुक्त विद्यापीठ व्दारा पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के लिए शुरु किए गए विशेष एम.बी.ए. शिक्षणक्रम अत्यंत प्रभावी व उपयुक्त है. कार्यशाला की अध्यक्षता विभागीय केंद्र के वरिष्ठ शैक्षणिक सलाहगार अंबादास मोहिते ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में उपजिला अधिकारी आशीष बिजवल, प्रा. रमेश काले, सहायक कुलसचिव मनोज घंटे उपस्थित थे.
प्रमुख अतिथि उपजिला अधिकारी आशीष बिजवल ने कहा कि, विद्यापीठ व्दारा दृष्टि बाधित, जेल कैदी, आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों के पाल्य तथा कोरोना से मृत व्यक्तियों के पाल्यों के लिए जो मुक्त शिक्षा उपलब्ध करवायी गई है वह समाज के लिए आदर्श है. कोरोना से मृत हुए अनेकों व्यक्तियों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठिक नहीं होने के चलते इन परिवारों को अपने पाल्यों के शिक्षण का प्रश्न निर्माण हुआ था. जिसमें मुक्त विद्यापीठ व्दारा नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाकर इन परिवारों को राहत दी है.
विभागीय केंद्र के वरिष्ठ शैक्षणिक सलाहगार प्रा. डॉ. अंबादास मोहिते ने अपने प्रास्ताविक के दौरान अतिथियों का परिचय करवाया और कार्यशाला की भूमिका विषद की. कार्यशाला में जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व उपजिला अधिकारी आशीष बिजवल के हस्ते मुक्त विद्यापीठ की विविध परीक्षाओं में राज्यस्तर पर गुणवत्ता प्राप्त अमरावती विभाग की अंकिता राहुल तोडे (बीसीए), शकील खान पठान (बीएड), नम्रता शिंदे (एमकॉम), विशाल वानखेडे (बीकॉम) का स्वर्ण पदक व प्रमाणपत्र तथा वृक्ष प्रदान कर सत्कार किया गया.
कार्यशाला का संचालन विवेक गुल्हाने ने किया तथा आभार प्रा. रमेश काले ने माना. राष्ट्रीय गीत से कार्यशाला का समापन किया गया. कार्यशाला को सफल बनाने प्रा. रमेश काले, मनोज घंटे, विनोद इंगले, मयूरेश सालुंके, गोरक पवार, सुनीता कानडे, अब्दुल रज्जाक, सागर उज्जैनकर, राहुल गायकवाड, प्रवीण धर्माले, सागर कडू ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button