अमरावतीमहाराष्ट्र

ड्रीम पार्क में भोले का जयकारा

राजस्थानी समाज की सुंदर भक्तिमय कावड यात्रा

अमरावती/दि.12– सावन सोमवार के मौके पर राजस्थानी समाज ने ड्रीम पार्क से गडगडेश्वर तक कावड यात्रा से जल लेजाकर अभिषेक किया. पूरा परिसर हर-हर महादेव, भोले के जयघोष से गूंज उठा था. महिला और पुरूष भाविकों ने पारंपरिक वस्त्र धारण कर माथे पर त्रिपुंड सजाकर जोश से कावड यात्रा में भाग लिया. उसी प्रकार अनेक लोगों ने मार्ग में कावड यात्रा का स्वागत किया. ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव का जाप करते हुए गडगडेश्वर शिवलिंग पर विभिन्न नदियों का जल श्रध्दापूर्वक अर्पित करने की जानकारी दुर्गा शंकर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि अनेक भाविकों ने सावन सोमवार उपलक्ष्य शिवालय में भीड की थी. सभी ने बिल्व पत्र, भांग, धतूरा, कनेर के फूल आदि अर्पित कर शिवजी का रुद्राभिषेक, जलाभिषेक किया.
कावडयात्रा में दुर्गा शंकर शर्मा के साथ संगीता शर्मा, कशिश जोशी, किरण शर्मा, परसराम चौधरी, शारदा चौधरी, दिव्या चौधरी, ऋषी जी, धन्नूजी, श्रीकिशन जी, प्रिती गोयल, श्रवण गोयल, रचना, श्यामा, मंजू, साखी, तारा, हंसा पंचारिया अनेक की उत्साह पूर्ण उपस्थिती रही.

Related Articles

Back to top button