विधायक बांगर के वाहन पर हमला करनेवाले शिवसैनिकों की प्रशंसा
नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे पहुंचे अंजनगांव

अंजनगांव सूर्जी-दि.11 विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे गत रोज उध्दव ठाकरे गुटवाली शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी के साथ अंजनगांव सूर्जी क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और दोपहर करीब 4.30 बजे उन्होंने नया बस स्टैण्ड परिसर में शिवसेना कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. साथ ही विगत दिनों शिंदे समर्थक सेना विधायक संतोष बांगर के वाहन पर हमला करनेवाले शिवसैनिकों की प्रशंसा की और कहा कि, पार्टी से गद्दारी करनेवाले लोगों को ऐसा सबक सीखाना बेहद जरूरी है.
अमरावती जिले में अतिवृष्टि के चलते खेती-किसानी के हुए नुकसान, जिले में हुई किसान आत्महत्या तथा मेलघाट में कुपोषित बच्चों की स्थिति जैसे विषयों का जायजा लेने हेतु विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे सोमवार से दो दिवसीय जिला दौरे पर है. जिसके तहत गत रोज मेलघाट जाते समय उन्होंने अंजनगांव में शिवसैनिकों से मुलाकात की. जिसके बाद वे मेलघाट के लिए रवाना हुए. अंजनगांव शहर में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे का स्वागत करने हेतु तहसील प्रमुख कपिल देशमुख, शहर प्रमुख राजेंद्र आकोटकर, महेंद्र दिवटे, गजानन लवटे, रवींद्र नाथे, सचिन गावंडे, विनायक वाघ, अरूण खारोडे, प्रवीण उमक, पंकज मोदी, गजानन चौधरी, आशिष चौधरी, विनोद पायघन, गजानन विजेकर, गौरव कतोरे, बालू जयस्वाल आदि अनेकों शिवसैनिक उपस्थित थे.