* सांस्कृतिक भवन में श्रीराम पर आधारित प्रस्तुतियां
* शहर की नृत्य कला शालाओं का उत्साहपूर्ण सहभाग
अमरावती/दि.11– रोटरी क्लब व्दारा आज सेवरे सांस्कृतिक भवन में आयोजित दीपावली पहाट में नगर की प्रसिद्ध नृत्य कला शालाओं का उत्साहपूर्ण सहभाग रहा. एक से बढाकर एक प्रस्तुति से उपस्थित कला प्रेमी प्रसन्न हो गए. अनेक प्रस्तुतियों ने जोरदार तालियां बटोरी. यह आयोजन अध्यक्षा आशिता लढ्ढा, सचिव मनीषा चांडक, चयनिका सेन, प्रकल्प प्रमुख आनंद दशपुते, दिनेश नरसू व्दारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभांगी मुंधडा ने किया. दीप प्रज्वलन के बाद गणेश और सरस्वती वंदना से आरंभ हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में श्री रामचंद्र कृपालु भजमन…, पूनम राठी व्दारा अलबेला सजन आयो रे…, हेमंत नृत्य कलामंदिर के दल व्दारा मेरे घर राम आए…, दीपावली की बधाई…, घर मोरे परदेसिया…, अष्टलक्ष्मी स्त्रोतम…, आली दिवाली…, शुभ दिन आयो रे…, पल-पल है भारी…, मेश्राम व दल व्दारा हनुमान चालीसा पर नृत्य, श्रीकांत मानकर व्दारा बाजे रे मुरलिया और चयनिका सेन व्दारा ठुमक चलत रामचंद्र… की प्रस्तुति सभी का मन मोह गई. सभी बच्चों ने समूह नृत्य व्दारा भारत का बच्चा-बच्चा… गीत पेश कर पूरे सदन को रोमांचित कर दिया था. वैदही दशपुते गोपटे ने रामभजन प्रस्तुत किया तो, एक सुंदर नाटिका कृष्ण-सुदामा, पूर्व पीठिका आनंद दशपुते ने रखी. मनोज सामदेकर इसके प्रस्तुतकर्ता रहे. आभार प्रदर्शन मनीषा चांडक ने किया. बच्चों को उपहार दिए गए.
आशीष मोंगा, सिद्धांत लढ्ढा, आशीष गताडे, यश सरोदे, किशोर केडिया, पंडित पंडागडे, डॉ. किशोर खंडेलवाल, श्रीकांत मानकर, प्रवीण खांडपासोले, सुभाष यादव, राजेश खंडेलवाल, तरुण शर्मा, विनोद खंडेलवाल, राजू मुंधडा, सुनील मालपानी, सुनील चिमोटे, विनायक कडू, आनंद मालपानी, अतुल कोल्हे, डॉ. स्मिता हंतोडकर सहित अनेक गणमान्य की उपस्थिति रही.