अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती भाजपा ने नवनीत के खिलाफ बिगुल फूंका

नवनीत की दावेदारी के खिलाफ फडणवीस के पास गुहार

– प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से भी की मुलाकात
– दोनों नेताओं ने वरिष्ठों पर बात पहुंचाने की बात कही
अमरावती /दि.27- अगले माह होने जा रहे लोकसभा चुनाव में अमरावती संसदीय सीट से भाजपा द्वारा किसी भी हाल में नवनीत राणा को अपना उम्मीदवार ना बनाया जाये, इस मांग को लेकर अमरावती के भाजपाइयों ने गत रोज नागपुर जाकर प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता और राज्य के डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस के सामने गुहार लगाई, साथ ही कोराडी जाकर इस बारे में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले से भी मुलाकात की. इन दोनों नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे अमरावती भाजपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने उनसे कहा कि, ‘साहेब, आपसे हाथ जोडकर निवेदन है कि, चाहे जो हो जाये, लेकिन अमरावती से नवनीत राणा को भाजपा का टिकट न दिया जाये.’ प्रदेश भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते हुए उपरोक्त निवेदन करने के साथ ही अमरावती के भाजपा नेताओं ने एक तरह से नवनीत राणा की दावेदारी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है.
बता दें कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने महायुति के तहत रामटेक की सीट शिंदे गुट वाली शिवसेना को देने तथा अमरावती की सीट भाजपा के पास रखने की बात कही थी, तबसे ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि शायद इस बार भाजपा द्वारा अमरावती की मौजूदा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को अपना प्रत्याशी बनाया जा सकता है, इसे लेकर राणा दम्पति की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई थी, लेकिन अब जहां नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में महज दो दिन का समय शेष है, तब अचानक स्थानीय भाजपाइयों का एक दल आज नागपुर पहुंचा और वहां पर फडणवीस से मुलाकात करते हुए साफ तौर पर कहा गया कि चाहे जो हो जाये, लेकिन भाजपा द्वारा अमरावती संसदीय सीट पर नवनीत राणा को प्रत्याशी ना बनाया जाये. अपनी इसी मांग को लेकर अमरावती के भाजपाइयों के 15 सदस्यीय दल ने कोराडी जाकर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले से भी भेंट की, नागपुर जाकर फडणवीस और बावनकुले से मिलनेवाले स्थानीय भाजपाइयों में भाजपा के अमरावती शहर अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, शहर भाजपा के महामंत्री विवेक कलोती, सतीश करेसिया, अनिता राज, चेतन पवार व प्रशांत शेगोकार, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, प्रदेश सदस्य तुषार भारतीय, दिनेश सूर्यवंशी, किरण पातुरकर, निवेदिता चौधरी, रविंद्र खांडेकर तथा पूर्व महापौर चेतन गावंडे का समावेश था.
* दोनों नेताओं ने ध्यान से सुना पर कोई आश्वासन नहीं दिया. जानकारी के मुताबिक राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मुलाकात हेतु आये अमरावती के भाजपा पदाधिकारियों की सभी बातों को बेहद ध्यानपूर्वक सुना. लेकिन किसी भी मुद्दे को लेकर अपनी ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया, बल्कि केवल इतना ही कहा कि, वे इन सभी बातों तथा अमरावती के भाजपा पदाधिकारियों की भावनाओं को पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व तक जरुर पहुंच देंगे. जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा इस बारे में कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा. जिसे पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को मान्य भी करना होगा. जानकारी तो यहां तक मिली है कि, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने जब अमरावती से मुलाकात हेतु आये 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को देखा, तो उन्होंने इस बात को लेकर खुशी जतायी कि, कम से कम किसी एक मुद्दे को लेकर अलग-अलग गुटों में विभाजीत रहने वाले अमरावती के भाजपाईयों ने एकसाथ आकर एकजुटता तो दिखाई है. वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती के भाजपाईयों की बातें सुनने के साथ ही उनके समक्ष पार्टी की भूमिका को भी रखने का काफी हद तक प्रयास किया.
इधर नागपुर व कोराडी में गत रोज अमरावती के भाजपा पदाधिकारियों द्वारा पहुंचकर फडणवीस व बावनकुले से मुलाकात करने की बात पता चलते ही जब इस बारे में अधिक जानकारी के लिए इन सभी भाजपा पदाधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो इनमें से एक भी नेता ने फोन रिसीव नहीं किया, जिसका सीधा मतलब यहीं है कि, फडणवीस व बावनकुले से मुलाकात की खबरें बाहर आने के बाद ये सभी पदाधिकारी मीडिया से बातचीत करने में कतरा रहे है. यद्यपि फडणवीस और बावनकुले ने इस मुलाकात के दौरान इन नेताओं को क्या आश्वासन दिया है, इसका अधिकृत तौर पर पता नहीं चल पाया है. परंतु अनुमान लगाया जा सकता है कि, दोनों ही नेताओं ने अमरावती के भाजपाईयों की भावनाओं को उपर तक पहुंचाने की बात जरुर कही है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, पिछले कुछ वर्षो में बदली हुई भाजपा में यह पहली बार हुआ है, जब जिला व शहर भाजपा एकजुट होकर किसी की शिकायत करने वरिष्ठों के पास पहुंची है, वो भी एक ऐसी महिला नेत्री के खिलाफ, जो अभी तक उनकी पार्टी की सामान्य सदस्य तक नही है.

Related Articles

Back to top button