अमरावती

प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज् अमरावती का समाज प्रबोधन कार्यक्रम

अमरावती/ दि. 15- प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज् यूरोप की निदेशिका राजयोगिनी जयंती दीदी का दो दिवसीय विविध अध्यात्मिक उत्थान व समाज प्रबोधन का कार्यक्रम स्थानीय सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया है. इसके तहत शनिवार 15 अप्रैल की शाम 4 से 6 बजे तक जिले के सभी पुलिस, आरक्षित बल व वन विभाग कर्मियों, होमगार्ड एवं पूर्व सैनिकों के लिए ‘स्व मजबूतीकरण व अध्यात्मिक उत्थान’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम का जयंती दीदी व मुंबई निवासी डॉ. सचिन परब, अमरावती केंद्र की सीतादीदी की उपस्थिति में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने मोमबत्ती जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक भवन में की. इस कार्यक्रम में राजयोगिनी जयंती दीदी व डॉ. सचिन परब ने उपस्थित जवानों का मार्गदर्शन किया.

Back to top button