अमरावती दि. 19 – प्रजासत्ताक दिन के 72वें वर्धापन दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य शासकीय ध्वजारोहरण समारोह का आयोजन जिला नेहरु स्टेडियम में बुधवार 26 जनवरी को सुबह 9 बजे किया गया है. ध्वजारोहरण समारोह में सभी समन्वय रखकर कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन कर उपस्थित रहे. कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन कर प्रजासत्ताक दिन मनाया जाएगा ऐसी जानकारी निवासी उपजिला अधिकारी आशीष बिजवल ने दी.
निवासी उपजिला अधिकारी आशीष बिजवल प्रजासत्ताक दिन के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह की पूर्व तैयारी हेतु बुलायी गई ऑनलाइन समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. इस अवसर पर महसूल, पुलिस, मनपा, लोकनिर्माण विभाग, जिला परिषद, शिक्षण विभाग आदि कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर आशीष बिजवल ने कहा कि, मुख्य ध्वजारोहण समारोह में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हस्ते ध्वजारोहण किया जाएगा. जिसमें कोरोना प्रतिबंधात्मक नियम का कडाई के साथ पालन किया जाएगा.
प्रजासत्ताक दिन समारोह स्थान को स्वच्छ किया जाए, रंगरोगन किया जाए, गणमान्य नागरिकों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाए, ध्वजवंदन समिति ध्वजस्तंभ, राष्ट्रध्वज मानवंदना, पुलिस पथक बैंड की नियुक्ति आदी काम जल्द पूर्ण किए जाए ऐसी सूचना बैठक में दी. बैठक में आशीष बिजवल ने कहा कि उपविभागीय मुख्यालय व तहसील मुख्यालय में उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार तथा ग्रामपंचायत मुख्यालय में सरपंच ध्वजारोहण करेंगे.
ध्वजारोहण समरोह में स्थानीय लोकप्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सैनिक, शहीद जवानों की पत्नी व उनके माता-पिता तथा कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर्स, सफाई कामगार, स्वास्थ्य सेवक व प्रतिष्ठित नागरिकों को भी निमंत्रण दें. कोरोना की पार्श्वभूमि को ध्यान में रखते हुए प्रजासत्ताक दिन सभी नियमों का कडाई के साथ पालन कर मनाए. सभी नियमों का अमल करे ऐसी सूचना निवासी उपजिला अधिकारी आशीष बिजवल ने अधिकारियों को ऑनलाइन तौर पर दी.