
अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – स्थानीय शिव इंग्लिश स्कूल यहां पर देश का 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस समय शिव इंग्लिश स्कूल के अध्यक्ष अनिल तरडेजा तथा शाला के प्रभारी मुख्याध्यापक उमेश वांडे, अनुराग तरडेजा, सोनल तरडेजा उपस्थित थे. शिव इंग्लिश स्कूल के अध्यक्ष अनिल तरडेजा के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर गीतोें की प्रस्तुति की तथा कुछ विद्यार्थियों ने भाषण भी दिए, तथा 9 वीं कक्षा की छात्रा ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया.
इस समय शाला में मनाए गए वसुंधरा दिन इस उपक्रम में कुछ विद्यार्थियों ने चित्र भी सकार किए. जिसमें उन चित्रों को शाला में रखा गया. सभी उपस्थित अतिथियों ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सोनाली काशीकर ने किया तथा आभार शालेय शिक्षिका शीतल तायडे ने माना. इस समय सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.