अमरावती

प्रकाश बाबु खरुले का सेवानिवृत्त व जन्मदिन का कार्यक्रम 3 को

एसआरपीएफ बुध्द विहार टेकडी कार्यकर्ताओं का उपक्रम

अमरावती/ दि. 25– अमरावती सेशन कोर्ट में बेलिफ बाबू पद पर कार्यरत प्रकाश बाबु खरुले 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे है व 3 जुलाई को उनका जन्मदिन है, इस वजह से सेवानिवृत्त होने व जन्मदिन के मौके पर इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतले प्रांगण में 3 जुलाई की सुबह 10.30 बजे उनका सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया है. यह कार्यक्रम एसआरपीएफ बुध्दविहार टेकडी के कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है, ऐसी जानकारी आज आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद में प्रकाश बाबु खरुले, आयोजन समिति के सुरेश वानखडे, अवधूत मोहोड, कैलास वाकोडे आदि उपस्थित थे. आगे जानकारी देते हुए बताया कि, प्रकाश बाबु ने बेलिफ बाबु पद पर साढे सताविस साल नौकरी किये. वे 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले है. उन्होंने सामाजिक, धार्मिक जैसे कई कार्य किये है. 3 जुलाई को उनका जन्मदिन है, इस बात को देखते हुए शहर के सभी सामाजिक, धार्मिक सभी कार्यकर्ता इसी तरह एसआरपीएफ बुध्द विहार टेकडी के कार्यकर्ता, महिला मंडल, ऑटो चालक मालक संगठना ने जन्मदिन और सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम 3 जुलाई की सुबह 11 बजे इर्विन चौक प्रांगण में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में यातायात पुलिस विभाग के निरीक्षक राहुल आठवले बतौर अध्यक्ष के रुप में उपस्थित रहेंगे, ऐसी भी जानकारी इस समय दी.

 

Back to top button