अमरावतीमुख्य समाचार

प्रकाश भारसाकले को मंत्री पद मिलने के आसार

दर्यापुर के पांच बार व अकोट के दो बार बने विधायक

दर्यापुर/ दि.5– दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार पांच बार विधायक रहे तथा अकोट में दो बार भाजपा के विधायक बने विधायक प्रकाश पाटील भारसाकले को नई स्थापीत शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री पद मिलने के आसार दिखाई दे रहे है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर चर्चाएं जोरों पर शुरु है.
इतना ही नहीं तो विधायक प्रकाश भारसाकले के विधानसभा कार्यकाल तथा उनके काम करने के तरीके और अनुभव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी इस बार जरुर उन्हें मंत्री पद देने के लिए विचार करेगी. शिवसेना पार्टी से अपनी राजनीति शुरु करने वाले विधायक व्दारा दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के सभी विरोधी पार्टी को परास्त करते हुए शिवसेना का परचम लहराया. पश्चात पार्टी को छोडते हुए उन्होंने भाजपा के महकमे में दर्यापुर में पार्टी का वर्चस्व बढाया. दर्यापुर, अंजनगांव नगर पालिका में भाजपा की सत्ता स्थापित की. अकोला जिले के अकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगातार दो बार विधायक बनने के साथ ही नपं. व स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा का वर्चस्व बढाया. उनका पार्टी के संगठन कार्य तथा विकास कार्य, लोकप्रियता, अनुभव, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क को देखते हुए इस सरकार में मंत्री पद के लिए पार्टी उनके बारे में जरुर विचार करेगी और उनके पार्टी में योगदान हेतु मंत्री पद का उपहार उन्हें प्रदान करेगी. विधायक प्रकाश भारसाकले के मंत्री बनने पर केवल अकोला जिला ही नहीं बल्कि समूचे विदर्भ में कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल दिखाई देगा, ऐसी चर्चा भी पार्टी के खेमे के कार्यकर्ताओं में जमकर शुरु है.

Related Articles

Back to top button