अमरावती

प्रकाश पुरसवानी ने पुन: प्राप्त किया बहुमान

एमडीआरटी.क्लब के बने सदस्य

अमरावती / दि.२१क्रिष्णानगर निवासी प्रकाश पुरसवानी बीमा क्षेत्र में फिरसे बहुमान प्राप्त किया है. वे लगभग १५ सालों से सिंधीज् वेल्फेअर असोसिएशन, अमरावती एवं सिंधी सोशल ब्यूरो के सचिव पद पर कार्य कर रहे है. उन्होंने १९७२ से एल. आय. सी. एजेंट के रूप में कार्य की शुरुआत की. तथा पिछले ५० वर्षों से निरंतर कार्य करते आ रहे है. अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने जल्द ही अपनी शाखा व विभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. २०२३ के लिए अंतरराष्ट्रीय बीमा अभिकर्ताओं की प्रतिष्ठित एम. डी. आर. टी. क्लब के वे इस वर्ष भी सदस्य बने है. इसके पूर्व भी वे तिन बार इस एम.डी.आर.टी. के सदस्य बने है. एम.डी.आर.टी. यह अमेरीका की अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिनका हर साल जून माह मे जो अधिवेशन होता है उसमे सभी एम.डी. आर. टी. सदस्यों को निमंत्रित किया जाता है. जहां पर पूरे विश्व से सफल बीमा अभिकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है. प्रकाश पुरसवानी विकास अधिकारी राजेश शुक्ला की टीम के वरीष्ठ सदस्य है.वर्ष १९८८ में चेअरमन क्लब के सदस्य बने तथा लगातार २५ वर्ष सदस्य बने रहने पर १० अक्टूबर २०१४ को गोवा में हुये अधिवेशन में उन्हें चेअरमन क्लब की आजीवन सदस्यता प्रदान कर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. वे एल.आय.सी.एजंट असोसिएशन के सचिव भी रह चुके है. प्रकाश पुरसवानी ने अपनी सफलता का श्रेय चीफ मॅनेजर खट्टी, शाखा प्रबंधक चवरे, विकास अधिकारी राजेश शुक्ला, पत्नी ज्योति पुरसवानी को दिया. उनकी इस सफलता पर सिंधीज् वेल्फेअर असोसिएशन तथा सिंधी सोशल ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ. गिरधारीलाल बजाज एवं कार्यकारीणी सदस्यों में उनका हार्दिक अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button