अमरावती

प्रमोद भार्गव को डॉ. सरोजनी कुलश्रेष्ठ सम्मान

मध्यप्रदेश लेखक संघ व्दारा किया जाएगा सम्मानित

शिवपुरी/प्रतिनिधि दि.२७ – सुप्रसिद्ध लेखक एवं पत्रकार प्रमोद भार्गव को उपन्यास एवं कहानी लेखन के क्षेत्र में डॉ. सरोजनी कुलश्रेष्ठ सम्मान से नवाजा जाएगा. मध्यप्रदेश लेखक संघ व्दारा हर साल यह सम्मान ऐसे लेखकों को दिया जाता है जिन्होंने उपन्यास व कहानी लेखन के क्षेत्र में देशभर में अपनी पहचान और प्रतिष्ठा बनाकर प्रदेश की मिट्टी का गौरव बढाया है.
लेखक प्रमोद भार्गव का उपन्यास दशावतार देश में बहुत चर्चित हुआ. जल्द ही यह उपन्यास अंग्रेजी भाषा में भी आ रहा है. कहानी लेखन के क्षेत्र में भार्गव का अलग स्थान है. लौटते हुए और मुक्त होती औरत उनके चर्चित कहानी संग्रह है. अपनी कहानियों में लेखक भार्गव ने अनेक ऐसी कुरितियों पर प्रहार किया है जो समाज को जड बना रही है. भार्गव का एक और कहानी संग्रह शपथ पत्र भी चर्चा में रहा है. दशावतार उपन्यास के अलावा उनके प्यास भर पानी, नौकरी और ‘अनंग अवतार ’भी चर्चा में रहे है. उनका एक बाल उपन्यास शहीद बालक भी प्रकाशित हुआ है. उनके अन्य पुस्तकों में भाषा व भाषायी शिक्षा के बनुयादी सवाल, 1857 का लोकसंग्राम और रानी लक्ष्मी बाई, आम आदमी व आर्थिक विकास, पानी में प्रदूषण, पर्यावरण में प्रदूषण और सहरिया, आदिवासी जीवन व संस्कृती प्रमुख पुस्तके है. उन्हे साहित्य व पत्रकारिता क्षेत्र मे अब तक डेढ दर्जन से ज्यादा सम्मान प्राप्त हो चुके है.

Related Articles

Back to top button