मंडी में अपने ‘टॉर्च’ से उजाला करने तैयार प्रमोद इंगोले
विगत कार्यकाल के कई अधूरे कामों को पूरा करने की तय की प्राथमिकता
अमरावती/दि.26 – आगामी 28 अप्रैल को होने जा रहे अमरावती फसल मंडी के चुनाव में अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से दावेदार रहने वाले पूर्व मंडी संचालक प्रमोद सुरेंद्र इंगोले इस बार ‘बैटरी टॉर्च’ के चुनावी चिन्ह के साथ मैदान में है और अपने ‘बैटरी टॉर्च’ से मंडी के कामकाज को जगमगाने की तैयारी कर रहे है. चूंकि प्रमोद इंगोले इससे पहले भी अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से मंडी संचालक रह चुके है और उनका पारदर्शक कामकाज भी काफी चर्चित रहा. ऐसे में अमरावती फसल मंडी के अडत व्यापारी मतदाता सदस्यों द्बारा इस बार भी प्रमोद इंगोले की दावेदारी का जमकर समर्थन किया जा रहा है और चुनाव-प्रचार के दौरान प्रमोद इंगोले को दोनों तहसील क्षेत्रों के मतदाता सदस्यों का शानदार प्रतिसाद मिल रहा है.
‘बैटरी टॉर्च’ चुनाव चिन्ह लेकर चुनावी मैदान में उतरे प्रमोद इंगोले ने अपने चुनाव-प्रचार अभियान का शुभारंभ करने के साथ ही सभी मतदाता सदस्यों तक अपनी दावेदारी को लेकर अपनी भूमिका रखनी शुरु की है. साथ ही विगत 5 वर्ष के दौरान अपने द्बारा मंडी संचालक के तौर पर किए गए कामों का लेखा-जोखा भी मतदाताओं के सामने रखा है. जिसके चलते मतदाताओं द्बारा प्रमोद इंगोले की दावेदारी का जमकर समर्थन किया जा रहा है. शहर के विकास प्रारुप में मनपा के जरिए जगह आरक्षित करते हुए सुविधायुक्त बाजारपेठ स्थापित करने, बाजार समिति में आने वाले किसानों की उपज धूप व बारिश से खराब न हो, इस हेतु यथायोग्य गोडाउन व टीन-शेड का निर्माण करने, धान्य यार्ड में अधूरे पडे शेड का काम पूरा करने, बडनेरा के ढोर बाजार में काँक्रिटीकरण करने के साथ ही गाय, बैल व भैस के लिए शेड तैयार करने व पीने के पानी की व्यवस्था करने, अनाज, फल व भाजी बाजार में अडत व्यापारियों के लिए तमाम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी विभिन्न प्राथमिकताओं को लेकर प्रमोद इंगोले एक बार फिर एपीएमसी के अडत व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से मंडी संचालक पद की चुनावी रेस में है तथा उन्होंने सभी अडत व्यापारी मतदाता सदस्यों से आगामी 28 अप्रैल को अपने ‘बैटरी टॉर्च’ चुनावी चिन्ह के समक्ष गुहार लगाते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया है.