अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रमोद पोकले और टीम के सुमधुर भक्ति संगीत ने किया मुग्ध

बडनेरा में दिवाली पाडवा पर आयोजन

* 80 वर्षों की परंपरा बरकरार
अमरावती/दि.7-सांवता युवा मंडल एवं समस्त नगरवासियों के सहयोग से जुनिबस्ती बडनेरा के सांवता मैदान में श्रीराम विजय एवं नरकासुर दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विगत 87 वर्षों से चली आ रही परंपरा को बरकरार रखते हुए दिवाली पाडवा निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के लोक-कलाकार प्रमोद पोकले एवं साथियों ने एक भक्ति-संगीत संध्या का आयोजन किया. सैंकड़ों महिला-पुरुष नागरिकों ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया.
प्रस्तुत कार्यक्रम में श्री गुरुदेव सेवा मंडल के जीवन-प्रचारक एवं टेलीविजन एवं रेडियो लोक कलाकार प्रमोद पोकले एवं उनके सहयोगियों ने अपनी सुमधुर आवाज में अभंग, भजन एवं भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में प्रमोद पोकले के साथ तबले पर प्रशांत दुधे थे, जबकि ताल एवं सहगायन पर राजेंद्र इंगोले, सुभाष सुने, सुनील तायडे, गणेश खंडार, प्रज्वल वांगे, प्रवीण रुमने, पुंडलिक सपाटे, बंडू ठाकूर, मनोज संभे, राजेश टारपे, मनोज लांडोरे, दत्ता गाढवे, विजय दारोकर और प्रज्वल हिरडे आदी कलाकार थे.
इस अवसर पर संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के डॉ. दिलीप काले, जैन समाज संगठक सुदर्शन गांग, दलित मित्र उत्तमराव भैसने, दिगंबर तायडे, दत्तोपंत रहाटगावकर, प्रशांत लांडे, प्रभाकर केने, मधुकर श्रीखंडे, रामप्रसाद पांडे, गौरव बान्ते, विनायक ढोले, महेश येते, उत्सव समिति के कार्यकर्ता एवं अनेक गणमान्य मंडली उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन प्रो. विजय नागपुरे ने किया.

Related Articles

Back to top button