अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रमोद पोकले के दल का राज्य स्तरीय श्रमिक भजन प्रतियोगिता हेतु चयन

नाशिक में 29 और 30 जनवरी को आयोजन

अमरावती /दि.15– महाराष्ट्र श्रमिक कल्याण बोर्ड, मुंबई द्वारा 29 और 30 जनवरी 2025 को श्रमिक कल्याण भवन, सातपुर नाशिक में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विदर्भ, खानदेश, मराठवाड़ा, कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र की कुल 38 कार्यकर्ता भजनी टीमें भाग लेंगी और प्रमोद पोकले और उनकी टीम अमरावती समूह का प्रतिनिधित्व करेगी, इसलिए उन्हें और उनके सभी सहयोगियों कलाकारों को हर जगह बधाई दी जा रही है.
प्रमोद पोकले की टीम में तबला वादक प्रशांत दुधे, मृदुंग वादक प्रज्ज्वल वांगे, हारमोनियम वादक नीलेश बिरहा, वीणावादक प्रवीण रुमने और उनके साथ राजेंद्र इंगोले, सुभाष सुने, सुनील तायडे, गणेश खंडार, प्रज्वल हिरडे, पवन इंगोले, अनुप सुने और राजेश टारपे आदि कलाकार शामिल हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति सप्ताह के अंतर्गत 8 अक्टूबर 2024 को अमरावती में आयोजित समूह स्तरीय श्रमिक भजन प्रतियोगिता में ललित कला भवन, अमरावती सहित श्रम कल्याण केंद्र, गांधी चौक, राधानगर, शेगांव नाका, बडनेरा, संभाजीनगर, अचलपुर, धामनगांव रेलवे, मुर्तिजापुर, मोर्शी और यवतमाल से भजन प्रस्तुत किये गये. इन टीमों में से प्रमोद पोकले और उनकी टीम ने पहला स्थान हासिल किया था. इसलिए अब उनका चयन राज्य स्तरीय श्रमिक भजन प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
राज्य स्तरीय भजन प्रतियोगिता के लिए चयनित, प्रमोद पोकले के संपूर्ण टीम का श्रम कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रतिभा भाकरे, पूर्व नगरसेवक प्रदीप हिवसे, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त चंद्रकांत खारोडे, परीक्षक प्रदीप गवलीकर, प्रो.अजय महल्ले एवं प्रो.निकिता मोने सहित केंद्र संचालक सचिन खारोडे, अजय पांडे, अमरदीप काले, प्रतिभा पागदुने, विद्या अंबडकर, बबन बीडकर, संजय खेन्ते, गजानन सोनटक्के, विनोद इंगले, हरीश वैद्य, राजेश खडसे, सैयद मुख्तार अली, प्रमोद खडसे, श्रीकांत राठौड़, पुरुषोत्तम सोनकुसरे, अनंत देशमुख, संतोष कुकड़े, अंकेश भगत आदि ने प्रमोद पोकले और उनकी टीम के सभी कलाकारों का अभिनंदन किया है.

Back to top button