
अमरावती/दि.29– अमरावती तहसील अंतर्गत सहकार क्षेत्र में बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती कापूसतलणी सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए. जिसमें स्व. संजय बंड गुट ने अपना वर्चस्व कायम रखा. इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर डिगरगव्हाण निवासी प्रमोद नथ्थुजी वाघ तथा उपाध्यक्ष पद पर कापूसतलणी निवासी महादेव उत्तमराव खेडकर का निर्विरोध निर्वाचन हुआ.
साथ ही सोसायटी मेें संचालक पद पर प्रभाकर रंगराव धोटे, सतीश बाबाराव धोटे, विक्रम पुरूषोत्तम धोटे, विनोद पांडूरंग पोहोकार, प्रांजली अरूण भालेराव दशरथ किसनराव खेडकर, किशोर बकाराम पाटील, अर्चना नरेंद्र कडू, राजेंद्र रामराव डाखोडे, रामराव देविदास मोहोड, मोहन श्यामराव घोंगरे का चयन किया गया. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व संचालकों का शिवसेना के जिला प्रमुख श्याम देशमुख, तहसील प्रमुख आशिष धर्माले, पूर्व तहसील प्रमुख निलेश जामठे, अरूण भालेराव, तुलसीदास धोटे, माणिकराव मोहोड, पुरूषोत्तम गतफणे, प्रदीप गतफणे, प्रवीण बाजारे, निलेश मोहोड, कैलाश मोहोड, सुरेश बरसटवार, भानुदास जहकर, अरूण घोगरे, राजकुमार डाखोडे व विश्वनाथ ढोके सहित डिगरगव्हाण व कापुसतलणी गांववासियों द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही निर्विरोध निर्वाचन पर सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया.