ऐतिहासिक भव्य दिव्य शोभायात्रा से मनाया प्राण प्रतिष्ठा उत्सव
’जय श्रीराम’ के जयघोष से धामणगाव नगरी गुंजी..
श्रीराम रथ यात्रा में उमडा जनसागर ….
धामणगाव रेल्वे/दि.23– अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त सोमवार को शहर में श्रीराम शिक्षण संस्था व सकल हिंदू व श्रीराम भक्तों की ओर से ऐतिहासिक व भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. श्रीराम शिक्षण संस्था व्दारा संचालित शाला व महाविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों ने इसमें सहभाग लिया. दत्तापूर क्षेत्र में सकल हिंदू व श्रीराम भक्तों की ओर से निकाली गई श्रीराम रथ शोभायात्रा में हजारों युवकों के जयश्रीराम के गगनभेदी नारों परिसर गुंजयमान हुआ. इस अवसर पर श्रीराम की मूर्ति स्थापित रथ धामनगांव नगरी में महिला पुरुष ने नगर भ्रमण किया. रथ ढकेलने के लिए पुरुष व महिलाओं में लाईन लगी हुई थी. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक अरुण अडसड ने श्रीराम रथ पर श्रीराम मूर्ति का पूजन किया. इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड भी प्रमुखता से उपस्थित थे.
अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को प्रभू श्रीरामचंद्र की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त श्रीराम शिक्षण संस्था, धामनगांव रेल्वे की ओर से प्रभू श्रीराम के पूजन स्व. नंदलाल लोया कन्या विद्यालय व श्रीराम कनिष्ठ महिला महाविद्यालय में किया गया. जिसके बाद शहर में शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में विभिन्न झांकिया. लेझिम, दिंडी पथक सहित विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया. दोपहर 12 बजे महाआरती की गई. जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान जुना दत्तापुर श्रीराम रथ यात्रा में भव्य जनसागर उमड पडा. विधायक प्रताप अडसड की उपस्थिती, शोभा यात्रा में भगवान श्रीराम परिवार की झांकी, विद्यार्थियों व्दारा राम आए है. गीत पर नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा. शोभायात्रा स्व.नंदलाल लोया कन्या विद्यालय व श्रीराम कनिष्ठ महिला महाविद्यालय से निकल कर अमर शहीद भगतसिंग चौक, रेल्वे गेट, गांधी चौक व मुख्य बाजार से होते हुए विभिन्न चौकों पर पहुंची. यात्रा सिनेमा चौक से तिलक चौक, शास्त्री चौक श्री छत्रपती शिवाजी महाराज चौकसे वापस मुख्य मार्ग से होते हुए महाआरती के लिए स्वर्गीय नंदलाल कन्या विद्यालय व श्रीराम कनिष्ठ महाविद्यालय महाविद्यालय पहुंची. जहां पहुंचने के पश्चात महाआरती की गई. इस दौरान शोभायात्रा पर कई स्थानों पर पूजन, भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा की गई. विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए शोभा यात्रा में शामिल लोगों के लिए चाय,बिस्किट, नाश्ता का वितरण किया गया.यात्रा सिनेमा चौक पर पहुंचने के बाद यहां पर हनुमान चालीसा का पठन किया गया. इस अवसर पर युवाओं व्दारा गगनभेदी नारे लगाए गए.