अमरावती/दि.2-बचपन से ही खाकी वर्दी का आकर्षण रहने वाली प्रणाली कांबले ने कडी मेहनत और जिद के बल पर एमपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा पीएसआई पद हासिल किया.
जेल बस स्टॉप, कैम्प परिसर निवासी प्रणाली बबनराव कांबले के पिता ट्रैवल्स एजेन्सी में काम करते है. प्रणाली के मामा पुलिस में रहने से उसे हमेशा से ही वर्दी का आकर्षण था. प्रणाली ने 23 वर्ष की आयु में एमपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर पीएसआई पद प्राप्त किया. पिछली परीक्षा में उसे 68 अंकों की लीड रहने पर वह राज्य में प्रथम स्थान पर रहती थी, लेकिन ऑपरेशन होने से वह मैदानी जांच में अपात्र रही. इसके बावजूद प्रणाली ने खुद पर विश्वास रखकर संयम के साथ प्रयास जारी रखा. और 2022 में ली गई परीक्षा में बाजी मारते हुए पीएसआई पद प्राप्त किया. प्रणाली की माता गृहणि है. उसे एक भाई और बहन है. प्रणाली की सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.