प्रणव खंडेलवाल की शानदार सफलता
कक्षा 12 वीं की सीबीएसई परीक्षा में हासिल किये 95.6 फीसद अंक
अमरावती/दि.23- स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक सुजीत खंडेलवाल के सुपुत्र प्रणव खंडेलवाल ने सीबीएसई बोर्ड द्वारा ली गई कक्षा 12 वीं की परीक्षा शानदार 95.6 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. महर्षि पब्लिक स्कुल का छात्र रहनेवाले प्रणव खंडेलवाल ने इससे पहले तोमोय स्कुल से कक्षा 10 वीं की परीक्षा भी बेहतरीन अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी. पढाई-लिखाई में शुरू से ही मेधावी रहनेवाले प्रणव ने केवीपीवाय, होमीभाभा, अॅबेकस व मैथ्स् व सायन्स ओलम्पियाड जैसी कई स्पर्धा परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया है. प्रणव ने हाल ही में नीट-यूजी-2022 की परीक्षा दी है और वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है. उल्लेखनीय है कि, प्रणव खंडेलवाल की पारिवारिक पृष्ठभुमि पढाई-लिखाई के लिहाज से काफी शानदार है. प्रणव की माताजी डॉ. श्रृति खंडेलवाल पेशे से चिकित्सक है और बडे भाई सुश्रृत खंडेलवाल ने हाल ही में फार्मासिस्ट बनने में सफलता प्राप्त की है. प्रणव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बडे भाई एवं गुरूजनों सहित अपने दोनों ताऊजी डॉ. श्याम खंडेलवाल व राम खंडेलवाल तथा दोनों मामा डॉ. नितेश खत्री व एड. सोहित खत्री के साथ-साथ अपने दादा-दादी व नाना-नानी एवं सभी परिजनों व मित्रमंडली को दिया है.