अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरीका से लौटे प्रणव शर्मा का सत्कार

गौड़ ब्राह्मण समाजबंधुओं ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.22– 7 वर्ष तक अमरीका में रहने के साथ ही वहां पर एमएस की पढाई पूरी करने व नामांकित बहुराष्ट्रीय कंपनी में उच्च पद पर नौकरी प्राप्त करने के उपरान्त अपने घर वापिस लौटे प्रणव राजेश शर्मा का स्थानीय गौड़ ब्राह्मण सभा की ओर से समाजबंधुओं द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही गौड़ ब्राह्मण सभा के सचिव राजेश शर्मा के सुपुत्र प्रणव शर्मा की उपलब्धियों पर हर्ष जताने के साथ ही समाजबंधुओं ने प्रणव शर्मा का अभिनंदन भी किया.
इस अवसर पर गौड़ ब्राह्मण सभा की ओर से सर्वश्री देवदत्त जोशी, विजय तिवारी, बालकिशन पांडे, श्याम शर्मा, वीरेंदर शर्मा, श्याम दीक्षित, संजय दीक्षित, पिंटू शर्मा, जीतू शर्मा, राजेश मारवाल, राजेश शर्मा, मनीषा दीक्षित, सीमा चौबे, तारा जोशी, पुष्पा मानका, सुषमा शर्मा, मर्यादा शर्मा, सुनीता मानका, शिल्पा जोशी, उर्वशी शर्मा, मंजू शर्मा आदि उपस्थित थे.

Back to top button