अमरावती

वनविभाग के खिलाफ प्राणिमित्र दायर करेंगे जनहित याचिका

विएमवि परिसर के तेंदूए को पकडने में cरहा असफल

अमरावती/दि.28– स्थानीय विदर्भ महाविद्यालय परिसर में विगत करीब 2 माह से पेहरा जमाए बैठे तेंदूए को पकडने में वनविभाग अब तक सफल नहीं हो पाया है. परिसर में लगाए गए सीसीटीवी व ट्रैप कैमरों के जरिए यह स्पष्ट हो चुका है कि, इस परिसर में तेंदूए की मौजूदगी है. जिसकी वजह से परिसर में रहने वाला 2 लाख लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा हुआ है. जिसके लिए पूरी तरह से वनविभाग की लापरवाही जिम्मेदार है. इस आशय की भूमिका रखते हुए जीवन रक्षा बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष सागर मैदानकर ने इस मामले में जनहित याचिका यानि पीआईएल दाखिल करने का निर्णय लिया है.

इस संदर्भ में सागर मैदानकर का कहना रहा कि, विएमवि परिसर में कर्मचारियों के कई क्वॉटर्स खाली पडे हुए है. जहां बडे पैमाने पर झाडियां उग आयी है. इस परिसर में छिपे बैठे तेंदूए को अब धीरे-धीरे इंसानों की आवाजाही की आदत हो गई है. जिसके चलते इस परिसर में किसी इंसान के पहुंचते ही उक्त तेंदूआ खाली पडे क्वॉटर्स अथवा घनी झाडियों में जाकर छिप जाता है. लेकिन ऐसे समय अतिरिक्त कुमक भेजकर अथवा बचाव पथक में मनुष्यबल को बढाकर वनविभाग ने उक्त तेंदूए को पकडने का प्रयास नहीं किया. साथ ही उक्त तेंदूआ अब भी इसी परिसर में छिपा हुआ है. या फिर यहां से कही ओर चला गया है. इसी लेकर भी वनविभाग द्वारा स्थिति व जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है. ऐसे में अब वनविभाग के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया गया है. ताकि वनविभाग की ओर से अदालत के समक्ष कोई पुख्ता जानकारी दी जा सके.

Related Articles

Back to top button