अमरावतीमुख्य समाचार

प्रणिती शिंदे अमरावती से लडे लोकसभा का चुनाव

कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुयटे ने उठाई मांग

* प्रदेशाध्यक्ष पटोले सहित प्रणिती शिंदे को लिखा पत्र
अमरावती/दि.2- वर्ष 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधायक प्रणिती शिंदे को अमरावती संसदीय सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए. इस आशय की मांग पार्टी के प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुयटे द्वारा उठाते हुए इस संदर्भ में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले एवं विधायक प्रणिती शिंदे को पत्र लिखा गया है.
इस पत्र में कांग्रेस के प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुयटे ने कहा है कि, अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने अमरावती जिले के आम नागरिकों सहित कांग्रेस के साथ साफ तौर पर धोखाधडी व जालसाजी की है. साथ ही जिले में नाहक ही हिंदु- मुस्लिम विवाद पैदा किया है. जिससे क्षेत्र के लोगों में जबर्दस्त संताप की लहर है. कांग्रेस के समर्थन से चुनाव जीतनेवाली सांसद नवनीत राणा द्वारा पार्टी की मूल विचारधारा की अनदेखी करते हुए भाजपा सरकार के विचारों को सामने रखकर काम किया जा रहा है. जिसके चलते जिले का बहुजन समाज अलग-थलग पड गया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यदि अभी से अगले चुनाव की तैयारियां शुरू की जाती है और विधायक प्रणिती शिंदे जैसे बहुजन चेहरे को आगे किया जाता है, तो कांग्रेस निश्चित तौर पर अमरावती संसदीय क्षेत्र में जीत दर्ज कर सकती है. क्योंकि लंबे समय तक अमरावती संसदीय सीट कांग्रेस के ही हिस्से में रही. अत: इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए विधायक प्रणिती शिंदे अमरावती जिले में सांसद पद के लिए बेहतरीन पर्याय साबित हो सकती है.

Related Articles

Back to top button