अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रांजल को बनना है सरकारी अधिकारी

अमरावती मंडल से बोली - मेहनत से पाई जा सकती है सफलता

* विद्यापीठ दीक्षांत में प्राप्त किए 5 गोल्ड मेडल
अमरावती/दि. 24 – संगाबा अमरावती विवि के दीक्षांत समारोह में 5 स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली अभियांत्रिकी स्नातक प्रांजल विश्वजीत डेरे ने छात्र-छात्राओं का आवाहन किया कि, गोल लेकर अपनी मेहनत और लगन से अध्ययन करने पर सफलता सहज प्राप्त की जा सकती है. प्रांजल विद्यापीठ दीक्षांत समारोह में कुलगुरु डॉ. मिलिंद बारहाते से सम्मानित होने के पश्चात अमरावती मंडल से मुखातिब हुई. इस समय उनके पिता विश्वजीत डेरे और मां प्रीति डेरे भी उपस्थित थी. दोनों ही स्वाभाविक रुप से बहुत प्रसन्न थे. उनकी दूसरी बेटी जाह्न्वी मेघे कालेज में ही सिविल इंजिनियरिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा है.
* मेघे कालेज की होनहार
प्रांजल डेरे बडनेरा प्रो. राम मेघे अभियांत्रिकी संस्थान की होनहार छात्रा है. जिसने पिछले वर्ष हुई ग्रीष्मकालीन परीक्षा में स्थापत्य शाखा में सर्वाधिक गुण प्राप्त कर विविध 5 स्वर्णपदक हासिल किए. प्रांजल को पढने में, गीत गाने में और नृत्य में भी रुचि है. वह सरकारी अधिकारी बनने की तमन्ना रखती है. उसके पिता विश्वजीत डेरे शासकीय ठेकेदार है. जबकि मां प्रीति सुघड गृहणी है.

Related Articles

Back to top button