अमरावती

श्री बुलिदान राठी मुकबधीर विद्यालय में प्रणवी फरकाडे अव्वल

शत-प्रतिशत परिणाम, छात्राओं ने बाजी मारी

अमरावती/दि.8– स्थानीय दि डेफ एण्ड डम्ब रिलिफ एसोसिएशन द्बारा संचालित श्री बुलिदान राठी मुकबधीर विद्यालय का कक्षा 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत लगा. कॉलेज की यह तीसरी बैच थी जिसमें प्रणवी प्रमोद फरकाडे ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में अव्वल स्थान हासिल किया. उसी प्रकार पल्लवी बोरकर 66.83 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर, स्वाती चौधरी 66.50 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही. इस वर्ष भी विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारते हुए कक्षा 12वीं के परिणामों में बेहतर प्रदर्शन दिखाया है.
कॉलेज के सरिता नाकील को 65.83 प्रतिशत, भारतीय मुले को 64.83 प्रतिशत, सुरज पचारे को 64.50 प्रतिशत, दिपाली बुराडे को 64.50 प्रतिशत, प्रिया येरपुडे को 64.17 प्रतिशत, दामीनी खेडकर को 64 प्रतिशत, मनिषा पंडित को 63.33 प्रतिशत, स्वाती गावंडे को 62.67 प्रतिशत, विवेक पाटील को 61.83 प्रतिशत, गणेश भोने को 61.17 प्रतिशत, साक्षी हजारे को 60.17 प्रतिशत, प्रज्वल मोरे को 56.50 प्रतिशत, अमोल बेठे को 51.33 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुंधडा, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश बुब, सचिव डॉ. सत्यनारायण चांडक, सहसचिव अजय हेडा, कोषाध्यक्ष अनिल सिकची, आनंद साठे, अशोक असोरिया, राधेश्याम बुब, रजनीश कोठारी, प्रकाश राठी, डॉ. वृंदा मराठे, प्रवीण मालपानी, वंदना चांडक, राजेश कासट, वृंदा अटल, प्राचार्य अरविंद राउत समेत संस्था के पदाधिकारियों ने सभी छात्रों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी. महाविद्यालय के महेश चव्हाण, अशोक रेवस्कर, रुपाली मोहोड, चंद्रकांत पाटील, सचिन तामस्कर समेत सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने उत्तीर्ण छात्रों का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button