अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रार्थना टोलमारे विद्यापीठ में द्वितीय

दर्यापुर/दि.1-येवदा निवासी तथा अमरावती के विद्याभारती महाविद्यालय की बॅचलर ऑफ बिझनेस ऍडमिनिस्ट्रेशन की छात्रा प्रार्थना सतीश टोलमारे ने बॅचलर ऑफ बिझनेस ऍडमिनिस्ट्रेशन विषय में विद्यापीठ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. इस शानदार सफलता पर प्रार्थना का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. प्रार्थना ने विपरित परिस्थितियों का सामना कर यह सफलता पाई है. प्रार्थना के पिता येवदा परिसर में योग शिक्षक के रूप में परिचित है. विद्यापीठ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर विद्याभारतीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.प्रज्ञा येनकर के हाथों प्रार्थना का सम्मान किया गया. प्रार्थना की सफलता पर शुभम बायस्कार, नकुल सोनटक्के, संजय वाघमारे, माला डोईफोडे, मनोज पाथरकर, मयूर वांदे, ज्ञानपाल राऊत, ऋत्विक गावंडे, पंकज कान्हेरकर, ऋषिकेश इंगले, अहित अन्य मान्यवरों ने उसका अभिनंदन किया है.

Back to top button