परतवाडा पुलिस ने गुजरात से ठगबाज को गिरफ्तार किया
नौकरी का प्रलोभन देकर देवमाली की महिला को 73 हजार का चुना लगाया था
परतवाडा-/ दि.18 नौकरी का प्रलोभन देकर देवमाली की एक महिला को बार बार रुपए की मांग करते हुए 73 हजार रुपए का चुना लगाने के मामले में पुलिस ने गुजरात के भरुच से 39 वर्षीय आरोपी शेख तसलीम आरिफ गुलाम अहेमद को गिरफ्तार कर परतवाडा लाने में सफलता पायी हेै.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पल्लवी अभिजित ठाकरे (27, देवमाली) ने 1 जुलाई 2021 को ऑनलाइन धोखाधडी किये जाने की शिकायत दी थी. परतवाडा पुलिस ने अमरावती के अपराध शाखा पुलिस की सहायता से तहकीकात शुरु की. गुजरात में दो दिन तक युध्दस्तर पर तलाश कर पुलिस निरीक्षक संतोष ताले, उपनिरीक्षक धिरज गुल्हाने, हरिहर गोले, मनोज पंडित, प्यारेलाल जामुनकर ने आरोपी को खोज निकाला. पल्लवी ठाकरे के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन जॉब के लिए लिंक भेजी. उस लिंक में 300 रुपए में पंजीयन किया गया. वह रुपए वापस मिल गये. इसके बाद 3 जून को 3 हजार रुपए मांगे और वह वापस चाहिए तो 10 हजार रुपए की मांग की. यह 13 हजार रुपए वापस पाने के लिए 60 हजार रुपए मांगे. 60 हजार डालने के बाद 1 लाख 30 हजार रुपए की मांग की तब पल्लवी ठाकरे को समझ में आया कि, उसके साथ ऑनलाइन ठगी हो रही है. इसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दी.