हनुमान जन्मोत्सव पर 4 लाख भक्तों की प्रसादी
श्री महारूद्र मारूति संस्थान द्बारा तैयारियां

* अयोध्या जैसा सजा श्री क्षेत्र जहांगीरपुर
अमरावती/ दि. 9 –श्री क्षेत्र जहांगीरपुर के श्री महारूद्र मारूति संस्थान ने हनुमान जन्मोत्सव की भव्य तैयारियां करते हुए अयोध्या समान सजाया गया है. श्री रामचरित मानस का अखंड पाठ शुरू है. शनिवार 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर लगभग 4 लाख लोग भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे, ऐसी आशा है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यकारी विश्वस्त ओम प्रकाश परतानी ने दी. मराठी पत्रकार भवन में हुई प्रेसवार्ता में विश्वस्त मनोज चांडक, छोटू पनपालिया और युवा उद्यमी नीलेश परतानी भी उपस्थित थे.
* प्रात: 6 बजे से हनुमान चालीसा महायज्ञ
उन्होंने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री महारूद्र मारूति भक्त परिवार द्बारा भक्त निवास पर प्रात: 6 बजे से सायं 6 बजे तक सैकडों भक्तोंं द्बारा सामूहिक हनुमान चालीसा महायज्ञ किया जाएगा. रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से हरिभक्त पंडित श्री कैलासजी महाराज लोखंडे, आर्वी एवं उनके सहयोगी द्बारा काले का कीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा. दहीहांडी कार्यक्रम शाम 5 बजे संपन्न होगा. दहीहांडी में 50 भजनी मंडल भजन प्रस्तुत करेंगे. शाम 6 बजे से भक्तों के लिए भक्त निवास पर महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजित होगा.
* परसों रूद्राभिषेक
श्री महालघु रूद्राभिषेक मंदिर में शुक्रवार 11 अप्रैल को रात 11.30 बजे से शनिवार 12 अप्रैल को प्रात: 4 बजे तक पंडित श्री शत्रुघ्नजी पांडे एवं उनके 11 सहयोगियों द्बारा किया जाएगा. प्रात: 4 से 5.30 बजे तक मंदिर में हजारो की संख्या में उपस्थित पुरूष एवं महिला श्रध्दालुओं द्बारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन -कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. प्रात: 5.30 बजे श्री महारूद्र हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भव्य आरती होगी तथा प्रसाद वितरित किया जाएगा. महाप्रसाद कार्यक्रम भक्त निवास में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है.
* 187 करोड का विकास प्रारूप
संस्थान ने लोनिवि द्बारा तैयार 187 करोड के विकास प्रारूप को राज्य शासन को प्रस्तुत किया है. श्री क्षेत्र को ब श्रेणी दी गई है. 5 करोड की विकास राशि घोषित हुई है. संस्थान की गौशाला में 60 गायों की उत्तम अविरत सेवा शुरू है.
* नि:शुल्क वाहन व्यवस्था
शनिवार 12 अप्रैल को श्री क्षेत्र जहांगीरपुर जानेवाले भाविकों के लिए पुराना कॉटन मार्केट और राजापेठ से नि:शुल्क वाहन व्यवस्था गोपाल सोनी, संजय चव्हाण, मुन्ना राठोड, महेंद्र कॉलोनी से अशोक रेवसकर, कुर्हा एवं देहातों से दिगंबर दमाए आदि ने कर रखी है. जिसका लाभ लेने का अनुरोध विश्वस्त ओमप्रकाश परतानी ने किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में जयंती उत्सव पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.