अमरावतीमुख्य समाचार

अंबादेवी व एकवीरा देवी को अर्पित हुआ 3111 किलो सूखे मेवे का प्रसाद

अमरावती/दि.23 – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी आरती मंडल द्बारा नवरात्र पर्व के दौरान महाअष्टमी पर श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी को 3 हजार 111 किलो का सूखा मेवा का नैवैद्य अर्पित करने का संकल्प लिया गया था. जिसके लिए भाविक श्रध्दालुओं से मिले सहयोग के चलते महाअष्टमी के पर्व पर देवी के समक्ष काजू, बादाम, खारिक, किस्मिस, अखरोट, पिस्ता, अंजिर, मिश्री, चारोली, गोडंबी व जर्दालु का समावेश रहनेवाला 3 हजार 111 किलो सूखे मेवे का नेवैद्य देवी को अर्पित किया गया. जिसका आज महानवमी के पर्व पर गणमान्यों की उपस्थिति में भाविक श्रध्दालुओं को वितरण करना शुरू किया गया.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, रायुकां पदाधिकारी यश खोडके, वरिष्ठ विधिज्ञ एड प्रशांत देशपांडे, उद्योजक व समाजसेवी नितिन कदम, पूर्व पार्षद दीपक सब्जीवाले व अजय सारसकर, साईनगर मित्र मंडल के अध्यक्ष रोहित देशमुख तथा गावंडे काका सहित श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी आरती मंडल के धीरज गावंडे, भरत धनोडकर , अनिरुद्ध चंदेल, निखिल ठाकरे, मंगेश कुडे, आतिश खानापुरे, प्रतिक इंगले व शंतनू भंडारजकर एवं अनेको भाविक श्रध्दालु उपस्थित थे.

 

Back to top button