अमरावती

अंबादेवी-एकवीरा देवी को चढा 3500 किलो सूखे मेवे का प्रसाद

आरती के बाद भक्तों में किया गया वितरित

अमरावती/दि.14 – प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विदर्भ क्षेत्र की कुलस्वामिनी कही जाती अंबादेवी व एकवीरादेवी को नवरात्रौत्सव के दौरान दुर्गाष्टमी के पर्व पर 3 हजार 500 किलो सुखे मेवे का प्रसाद अर्पित किया गया. बता दें कि, अंबादेवी-एकवीरा देवी आरती मंडल द्वारा नैवेद्य अर्पण की यह परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है. जिसके तहत प्रतिवर्ष नवरात्र में दुर्गाष्टमी के दिन दोनों देवियों को सुखे मेवे का नैवेद्य अर्पित किया जाता है.
गत रोज अर्पि किये गये 3500 किलो सूखा मेवे के नैवेद्य का गुरूवार 14 अक्तूबर को नवमी की आरती के बाद प्रसाद के तौर पर भक्तों को वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि, विगत वर्ष आम श्रध्दालुओं के लिए अंबादेवी व एकवीरादेवी में प्रवेश प्रतिबंधित था. हालांकि मंदिर के भीतर सभी धार्मिक विधान पुर्ण किये जा रहे थे. ऐसे में सूखे मेवे के नैवेद्य की परंपरा को कोविड संक्रमण काल व लॉकडाउन के दौरान भी खंडित नहीं होने दिया गया. बल्कि गत वर्ष भी 3111 किलो सूखा मेवा का नैवेद्य अर्पित किया गया था. जिसे अंबादेवी-एकवीरादेवी आरती मंडल द्वारा भाविक श्रध्दालुओं के यहां घर-घर जाकर वितरित किया गया था. वहीं इस वर्ष 3500 किलो सूखे मेवे का प्रसाद दोनों देवियों को अर्पित किया गया है. इस आशय की जानकारी अंबादेवी एकवीरा देवी आरती मंडल के सदस्य एवं क्षेत्र के पार्षद अजय सारस्कर ने दी.
इस परंपरा के तहत अंबादेवी में बुधवार को रात 7.30 से 8.30 बजे तक तथा एकवीरा देवी में रात 8.30 से 9.30 बजे साडी-चोली, कंगन से देवी की ओटी भरकर सूखा मेवा के प्रसाद का नैवेद्य अर्पित किया गया. इसमें 1111 किलो खारिक सहित काजू, किसमिस, बादाम, खोबरा किस, चारोली व गडी शक्कर का मिश्रण है. इस प्रसाद का गुरूवार को नवमी की आरती के बाद वितरण करना शुरू किया गया. नैवेद्य अर्पण करते समय विधायक सुलभा खोडके, आरती मंडल के अध्यक्ष हरिभाऊ गावंडे, एड. प्रशांत देशपांडे, पूर्व पार्षद अविनाश मार्डीकर, समाजसेवी नितिन कदम, संजय लढ्ढा, निलेश विश्वकर्मा, गोपीचंद भांबोरे, अजय सारसकर, स्वाती कुलकर्णी, निवेदिता बपोरीकर, अभय बपोरीकर, मनीष देशपांडे, चंद्रशेखर कुलकर्णी, उमेश घोंगडे, मंगेश कुडे, मुकुंद कुडे, प्रसाद पिदली, जीतू ठाकुर, सुमित व्यास, उमेश साऊरकर, प्रतीक इंगले, गोपी भांबोरे, निखिल ठाकरे, सौरभ गुल्हाने, योगेश राठी, विनोद पांचाल, वैभव इंगोले,पराग कुपटे सहित आरती मंडल के सभी पदाधिकारी सदस्य तथा भाविक श्रध्दालु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button