अमरावती
शिवजी के मेले में खिचडी व चाय का प्रसाद
धारणी/दि,2- धारणी से 8 किलोमीटर दूर शिवरात्रि के अवसर पर एक बडा मेला भरता है. यहां लोगों की मान्यता है कि, भगवान भोलेनाथ के समक्ष मन्नत मांगने पर वह जरुरी पूरी होती है. इस वजह से इस मेले में लोगों की काफी भीड देखने को मिलती है. इस वर्ष भी मिले में दिया गांव के समाज सेवक कालु मालवीय व्दारा साबुदाने की खिचडी व चाय का महाप्रसाद वितरित किया गया. इस समय विधायक पटेल ने भी अपने हाथों से भक्तों को प्रसाद बांटा. इस समय रामेश्वर, गोलू, घनश्याम राठोड, विवेक खत्री, अंडित मावसकर, राकेश दहीकर, रविंद्र, रामलाल, रामकरण, कातया, रामकिशन मावसकर, मोन्ट मालवीय, आर.ओ. मालवीय का योगदान रहा.