![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/03/maharaj.jpg?x10455)
अमरावती/ दि. 4- वकील लाइन गांधी चौक स्थित संत गजानन महाराज मंदिर में कल मंगलवार 5 मार्च को गजानन महाराज प्रगट दिन उपलक्ष्य प्रसादी का आयोजन किया गया है. मंदिर के पदाधिकारियों ने दोपहर 12 से 3 बजे के दौरान प्रसादी का लाभ लेने का आवाहन किया है. मंदिर में प्रगट दिवस उपलक्ष्य शिव महापुराण कथा सहित विविध धार्मिक आयोजन अनुष्ठान श्रध्दापूर्वक उत्साह से किए गये.