अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रशांत अग्रवाल अध्यक्ष, डेंबला सचिव, केडिया कोषाध्यक्ष

होलसेल ग्रेन शुगर एंड किराणा मर्चंट असो.

अमरावती/ दि. 17- अमरावती होलसेल ग्रेन शुगर एंड किराणा मर्चंट असो. के चुनाव गोविंद सोमानी की अध्यक्षता में गत रात होटल वंदू इंटरनेशनल में संपन्न हुए. प्रशांत अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. सचिव पद पर धीरज डेंबला का चयन किया गया. अनिल नांगलिया और अशोक साहू उपाध्यक्ष मनोनीत किए गये. सुनील केडिया कोषाध्यक्ष बनाए गये हैं. बालकिसन वसंतवाणी, सहसचिव मनोनीत किए गये. कार्यकारिणी सदस्यों में जीतू भोजवानी, आदित्य जैन, गौरव सकलेचा, डॉ. सरफराज अमीन टोपली का समावेश हैं.
मनोज खंडेलवाल, विजय मकडा, गोविंद सोमानी सलाहकार होंगे. सभा में 60 से अधिक व्यापारियों की उपस्थिति रही. नये अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने व्यापारी एकता बनाए रखने और सभी को साथ लेकर व्यापारी हित में काम करने का भरोसा दिलाया. युवा व्यवसायी प्रशांत अग्रवाल विभिन्न क्षेत्र में सफलतापूर्वक कार्यरत हैं.

Back to top button