अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रशांत भेंडे पाटिल का सत्कार

टिमटाला-खिरसाना-निरसाणा टिमटाला गांव के पूर्व सरपंच तथा लता ताई जीवन पाटिल भेंडे के भाई प्रशांत भेंडे पाटिल इनकी भाजपा नांदगांव खंडेश्वर तहसील वाहतूक सेल के संयोजक ( प्रकोष्ठ) पद पर नियुक्ति हुई. उनकी नियुक्ति पर विधायक प्रतापदादा अडसड ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर मनीष जाधव, सतीश झाडे, वैभव वैश्य व ग्रामवासी उपस्थित थे.

Back to top button