प्रशांत डवरे राकांपा के शहर जिलाध्यक्ष
वरुड में जनसम्मान यात्रा दौरान अजितदादा पवार ने दिया नियुक्ति पत्र
अमरावती/दि. 2 – अमरावती महापालिका के पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी का अमरावती शहर जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. रविवार को वरुड में हुई जनसम्मान यात्रा दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के हस्ते डवरे को नियुक्ती पत्र दिया गया. इस समय राकांपा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष तथा सांसद प्रफुल्लभाई पटेल, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, विधायक देवेंद्र भुयार सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे.
* वर्षो से समाजकारण में सक्रिय
प्रशांत डवरे यह अमरावती शहर के राजकारण, समाजकारण तथा विविध क्षेत्र में सक्रिय है. वें मनपा में सभागृह नेता भी रहे हैं. कुशल नेतृत्व, उत्कृष्ट वत्कृत्व एवं विविध कामकाज की अच्छी जानकारी उन्हें है. उनका तगडा जनसंपर्क है. वें प्रतिभाशाली लोकप्रिय व्यक्तित्व है. प्रशांत डवरे डॉ. पंजाबराव देशमुख अर्बन कॉ-ऑपरेटिव्ह बैंक के उपाध्यक्ष है. संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की प्रबंधन परिषद के सदस्य के रुप में कार्य कर चुके है. राकांपा में अनेक वर्षो से सक्रिय डवरे ने अपने काम की छाप छोडी है. उन्हें संजय खोडके का निकटस्थ एवं विश्वासपात्र माना जाता है. ऐसे में आगामी विधानसभा एवं स्थानीय निकाय चुनाव से पहले उन्हें अमरावती शहर जिला की बागडोर पार्टी ने सौंपी है. विविध क्षेत्र के मान्यवरों ने डवरे को अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी है.
* पार्टी में हर्ष, अनेक ने किया अभिनंदन
उनकी नियुक्ति पर पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, महानगरपालिका स्थायी समिती पूर्व सभापति अविनाश मार्डीकर, भोजराज काले, अशोकराव हजारे, एड. सुनील बोले, लकीसेठ नंदा, जितेंद्रसिंह ठाकुर, रतन डेंडूले, प्रशांत महल्ले, प्रमोद महल्ले, भूषण बनसोड, दिलीप शिरभाते, अजय मेहकरे, महेंद्र भूतडा, अजय दातेराव, दीपक कोरपे, राजाभाऊ सांगोले, महेश साहू, गजानन बरडे, संजय बोबडे, श्रीकांत झंवर, दिनेश देशमुख, योगेश सवाई, सुनील रायटे, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, ऋतुराज राऊत, उमेश बांबल, आनंद मिश्रा, मनोज केवले, प्रा. डॉ. अजय बोन्डे, दिलीप शिरभाते, किशोर देशमुख, किशोर भुयार, मनीष देशमुख. नितिन भेटालू, राजेश कोरडे, बंडू धोटे, प्रवीण मेश्राम, विजय बाभुलकर, प्रवीण मेश्राम, मनीष बजाज, दीपक कोरपे, प्रवीण ईचे, गोपाल चिखलकर, शक्ती तिडके, प्रशांत यावले, विलास देठे, भास्कर ढेवले, अण्णा बागल, राणा देशमुख, राजू खोरगडे, नीलेश शर्मा, आशिष सगणे, अमोल देशमुख, शिवपाल ठाकूर, एड. अमित जामठिकर, मनीष इंगोले, प्रशांत यावले, सुयोग तायडे, बबन चव्हाण, श्रीकांत टेकाडे, दिनेश देशमुख, अजय कोलपकर, प्रज्वल घोम, सचिन दलवी, सचिन खंडारे, सुयोग ढोरे, उमेश जगताप, रजत धांडे, प्रमोद धनाडे, अभिजित लोयटे, आदि ने डवरे का अभिनंदन किया है.
* अहोरात्र करेंगे कार्य
प्रशांत डवरे ने अपनी नियुक्ति का श्रेय प्रदेशाध्यक्ष, सांसद सुनील तटकरे और प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके को देते हुए इमानदारी से अमरावती शहर में पार्टी संगठन सुदृढ करने की बात कही. इसके लिए उन्होंने रात-दिन समर्पित कर देने का भी भरोसा व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, सभी को विश्वास व साथ में लेकर अजित दादा पवार की पोजीशन मजबूत करने अहोरात्र हम काम करेंगे.