प्रशांत देशपांडे हनुमान अखाडे के कार्यकारी अध्यक्ष
हाल ही में हुआ है नई कार्यकारिणी का चयन
अमरावती/दि. 7– पारंपरिक खेल और शारीरिक शिक्षा विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की नई कार्यकारिणी का चयन पिछले सप्ताह सर्वसम्मति से किया गया. शहर के प्रसिद्ध एड. प्रशांत देशपांडे को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. उल्लेखनीय है कि, हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रवि देशपांडे सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए हैं.
महासचिव के रुप में पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य और सचिव के रुप में प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके का मनोनयन किया गया है. डॉ. एस.पी. देशपांडे संस्था के कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. संस्था अनेक शालाएं और इंजीनियरिंग कॉलेज भी संचालित करती है. उसके खिलाडियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिषदों में उपस्थिति दर्ज की है. राज्य की महायुति सरकार ने हनुमान अखाडे को अभिमत खेल विद्यापीठ की श्रेणी प्रदान की है.